छत्तीसगढ़) के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों) के बीच हुई मुठभेड़ में कांकेर पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली के शव को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया. इलाके में सर्च के दौरान एक SLR राइफल और नक्सली समाग्री भी बरामद हुई. मारे गए नक्सली की पहचान जतिन मंडावी, मिलिट्री कंपनी नम्बर-05 के रूप में किया गया है.
मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली ढेर
कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सली विरोधी अभियान के लिए निकली थी. अभियान के दौरान जवानों की संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल की सर्च करने पर एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली और एक नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है.
ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता,
बड़े इनपुट के आधार पर निकली थी जवानों की टुकड़ी
पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय एवं पंचायत के चुनाव चल रहे है. सूचना मिली थी कि नक्सली चुनाव के दौरान कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे है. मौजूदगी की सूचना के आधार पर बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम रवाना हुई थी, जिसमें अहम सफलता मिली है.
नक्सली शव के पास से कई हथियार भी बरामद
कुछ और नक्सलियों को गोली लगने की आशंका
कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि जवान अभी भी जंगल में मौजूद है. मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों को गोली लगी हैं और कुछ घायल है. इन सबकी तलाश अभी जारी है और जल्द सफलता मिलने की संभावना है.
Editor In Chief