CG – धमतरी में तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर ही चले गई जान: लोगों में दहशत का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CG – धमतरी में तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर ही चले गई जान: लोगों में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची वन और पुलिस विभाग की टीम
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक तेंदुआ लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है। तेंदुए ने एक बुजुर्ग को मार डाला। लोगों ने ग्रामीण बजुर्ग की लाश देखी और वन विभाग के साथ साथ पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इलाके में धमतरी वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

तेंदुए ने 62 साल के बुजुर्ग को मार डाला

घसीटकर जंगल ले गया तेंदुआ

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के बेंद्राचूवा गांव की बताई जा रही है। जहां सोनारिन देहार के रहने वाले मनराखन ध्रुव उम्र 62 वर्ष सायकल में सवार होकर किसी काम से बेंद्राचुआ गांव पहुंचा था। इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ा था। तभी अचानक तेंदुआ वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

अब तक 6 महीने में 4 लोगों की मौत

गौरतलब है कि जंगली क्षेत्र होने के कारण इलाके में आए दिन तेंदूए द्वारा गाय, बकरी और मुर्गे के शिकार का मामला आते रहता है। वहीं इस क्षेत्र पहले तेंदुआ द्वारा लोगों पर हमला करने का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू ने बताया कि घटना देर रात की है। जहां तेंदुआ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं तेंदूए की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को अलर्ट कर रही है।

Share this Article