Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। वहीं कुछ जगहों पर नक्सली ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की हत्या की है।

नक्सलियों ने ग्रामीण को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,

जानकारी के अनुसार, मामला गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कियर गांव की है। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने पर्चा भी फेंका है। जिसमें पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की?

आपको बता दें कि बस्तर में लगातार नक्सलियों को मिल रहे झटके से बौखलाए हुए हैं। आए दिन वे जवानों के साथ मुठभेड़ करने की तैयारी में रहते हैं। तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को भी मौत के घाट उतार रहे हैं।नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कहां की? हत्या गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कियर गांव में हुई।

पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और मामले की जांच जारी है क्या यह इलाका नक्सल प्रभावित है? गढ़चिरौली जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, जहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

Share this Article