वित्त मंत्री OP चौधरी ने की योजनाओं की घोषणा, किसानों और गिग वर्कर्स को मिलेगा लाभ

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने रायपुर स्थित एकात्म परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि राज्य कृषि प्रधान है और किसानों के लिए बड़ी राहत दी गई है। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक शून्य ब्याज दर पर की गई है, यानी किसानों को इस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत 100 कमजोर जिलों की पहचान की और कृषि को उन्नत बनाने के लिए कार्य शुरू किए जाने की जानकारी दी। इसके तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा अंचल के कई जिलों को लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 70 लाख किसानों को सीधे लाभ होगा। इसके अलावा, KCC के तहत 7 करोड़ 70 लाख किसान भाइयों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही, वित्त मंत्री ने गिग वर्कर्स (जो ऑनलाइन प्लेटफार्मों के लिए डिलिवरी का काम करते हैं) के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ गिग वर्कर्स को 5 लाख रुपये के आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।

सरकार ने दलहन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए उड़द, मसूर और तुअर की 100 प्रतिशत खरीद का भी ऐलान किया है।

Share this Article