जांजगीर चांपा जिले के ग्राम दूरपा-मुड़पार में स्थित नहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान सोहन बंजारे (69) के रूप में हुई है, जो शनिवार शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सोहन बंजारे को आखिरी बार दूरपा-मुड़पार के बीच बने पुल पर शाम के समय बैठे हुए देखा गया था। परिजनों के मुताबिक, वह शौच के लिए नहर की तरफ गए थे और शाम को घर से टहलने के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
स्थानीय लोगों का मानना है कि सोहन बंजारे शौच के लिए नहर की तरफ गए होंगे, जहां संभवतः उनका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गए। पुलिस को जब नहर में अज्ञात शव की सूचना मिली, तो पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor In Chief