जय देवांगन जय महाजन की उद्घोष के साथ
बसंत पंचमी के अवसर पर मां अंगारमोति मंदिर में देवांगन समाज के द्वारा 101 किलो दूध का अभिषेक कर सामाजिक एकता का परिचय दिया इसी तरह अन्य समाज के लोगों ने भी दूध का भी अभिषेक किया
मुंगेली में एकमात्र मां अंगारमोती (माता परमेश्वरीय)मंदिर हैं मुंगेली के सभी देवागन मां परमेश्वरीय का अभिषेक किए व सभी को भंडारा में प्रसाद वितरण किया गया मुंगेली के पंडरिया रोड पुराना पानी टंकी के पास विराजमान माँ अंगारमोती परमेश्वरी मंदिर में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन विशेष आयोजित किया जाता है सुबह 10:00 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी । यात्रा का समापन मंदिर में होगा । इसके बाद माता अंगारमोती का दूध अभिषेक किया जाएगा । दोपहर से प्रसाद वितरण और शाम को महाआरती की जाएगी । खास बात यह है कि इस दिन महिलाओं के गोद भराई की रस्म भी संपन्न कराई जाएगी । बता दे की बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मातारानी के दर्शन के लिए आते हैं मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले मंदिर को बहुत लोग नहीं जानते थे लेकिन अब श्रद्धालु दूर-दूर से विशेष अवसर पर मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करते हैं जिसमें देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता , युवा टीम के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ,जगदीश देवांगन,कोमल देवांगन,अजय देवगन,शत्रुघ्न देवांगन,गज्जू देवांगन,सूरज देवांगन,कार्तिक देवांगन एवं समस्त देवांगन समाज के सदस्य उपस्थित रहे