जशपुर जिले में मानव तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी मनीराम ने नौकरी का झांसा देकर चार नाबालिग लड़कियों को अगवा कर लिया था। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया और सभी पीड़ित लड़कियों को सकुशल छुड़ा लिया।
बहला-फुसलाकर अगवा किया था आरोपी
मामला 6 अक्टूबर 2024 का है, जब बागबहार थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों के मवेशी चराने जाने के दौरान घर में अकेली रह गई किशोरी को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी टांगरगांव, कांसाबेल का रहने वाला है। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से पुलिस को पता चला कि पीड़ित लड़कियां कर्नाटक में हैं।
कर्नाटक में छापेमारी, चार नाबालिग लड़कियां मिलीं
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने कर्नाटक के गुलमर्ग जिले के जयमर्गी थाना क्षेत्र के मादरी गांव में छापेमारी की। यहां से न केवल लापता दो किशोरियां मिलीं, बल्कि जशपुर की दो अन्य नाबालिग लड़कियां भी बरामद हुईं।
आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द
पुलिस ने मौके से आरोपी मनीराम को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी पीड़िताओं को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, आरोपी मनीराम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) (अपहरण पर सात साल तक की जेल), 143(5) और 144(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Editor In Chief