बिलासपुर। कांग्रेस नेता और अनुसूचित जाति विभाग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व एल्डरमैन सुबोध केसरी ने वार्ड क्रमांक 39 भगतसिंह नगर से पार्षद प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की थी। उन्होंने कांग्रेस भवन में अपना आवेदन भी जमा किया था, लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के कहने पर सुबोध केसरी ने 31 जनवरी 2025 को अपना नामांकन पत्र वापस लिया। इस घटनाक्रम के बाद वार्ड में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।
Editor In Chief