AAP महापौर प्रत्याशी समीर खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। उन्हें सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं, और फिलहाल वे महारानी अस्पताल में भर्ती हैं। समीर खान का कहना है कि यह हमला राजनीतिक साजिश के तहत हुआ है, क्योंकि एक दिन पहले उन्हें कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों से धमकियां मिली थीं।

क्या है घटनाक्रम?
समीर खान के अनुसार, रात 11 से 12 बजे के बीच जब वे स्कूटी से कहीं जा रहे थे, बालाजी वार्ड स्थित झंकार टॉकीज के पास उनके साथ यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि किसी वाहन ने पहले उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, फिर बाद में किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे बेहोश हो गए। उनके अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जो मुख्य थाना से महज 150-200 मीटर की दूरी पर है।

घटना के बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने समीर खान को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस का बयान
पुलिस प्रशासन की तरफ से एएसपी महेश्वर नाग ने इस मामले को दुर्घटना बताते हुए कहा कि यह कोई जानबूझकर हमला नहीं था। पुलिस ने घटना के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

समीर खान की मांग
समीर खान ने पुलिस से अपील की है कि CCTV फुटेज की गहन जांच की जाए और जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, और अब उन्हें डर है कि वोटिंग से पहले फिर से उन पर हमला हो सकता है।

जगदलपुर मेयर चुनाव में मुकाबला
जगदलपुर में आगामी महापौर चुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू, भाजपा के संजय पांडेय, AAP के समीर खान, शिव सेना की पिंकी ठाकुर, और निर्दलीय रोहित सिंह आर्य शामिल हैं।

पार्टी सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रही है, ताकि चुनावी माहौल शांति से चल सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े।

Share This Article