Breaking:ACB की बड़ी कार्रवाई पटवारी और सहयोगी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली। एसीबी की टीम ने आज रिश्वत लेते पटवारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मुंगेली जिले का है जहां पटवारी सुशील जायसवाल ने जमीन का सीमांकन करने के एवज में प्रार्थी से चार लाख रुपए की मांग की थी। एसीबी की टीम पटवारी को  ₹1लाख नगद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,

प्रार्थी रिश्वत देना नहीं चाहता

दरअसल मुंगेली जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि प्रार्थी वैभव सोनी ग्राम रामगढ़ जिला मुंगेली के द्वारा उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन जिसे राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के एवज में पटवारी सुशील जायसवाल ने ₹5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी रिश्वत देना नहीं चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था।

1 लाख रूपए रिश्वत की मांग

1लाख नगद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

शिकायत का  सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप आयोजित कर आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल एवं उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से किस्त की रकम एक लाख रूपए लेते रंगे हाथ की रफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

Share this Article