पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा: ट्यूमर से फेफड़े में हुआ था खून बहाव
अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान 50 वर्षीय महिला के पेट से 12 किलो वजनी ट्यूमर निकला, जो उसकी मौत का कारण बना। महिला के गिरने से ट्यूमर पर दबाव पड़ा, जिससे फेफड़े में गंभीर रक्तस्राव हुआ और उसकी मृत्यु हो गई।
घर में अकेली रहती थी महिला
चोपड़ापारा में किराए के मकान में रहने वाली पखरसिया तिग्गा (50) के पास कोई परिजन नहीं था। 27 दिसंबर 2024 को वह बाथरूम के पास गिर पड़ी और पड़ोसियों द्वारा अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संदिग्ध मौत के कारण हुआ पोस्टमार्टम
महिला की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें चौंकाने वाला कारण सामने आया। फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. संटू बाग ने बताया कि शुरुआत में महिला की मौत हृदयाघात से होने का संदेह था, लेकिन पोस्टमार्टम में हृदय सुरक्षित पाया गया।
ऑपरेशन में ट्यूमर निकला
पोस्टमार्टम के दौरान फेफड़ों में रक्तस्राव का पता चला। जब पेट खोला गया तो 11 किलो 800 ग्राम वजनी ट्यूमर निकला। संभावना है कि महिला का गिरना ट्यूमर पर दबाव डालने का कारण बना, जिससे उसका फेफड़ा फट गया और रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
समय पर इलाज से बच सकती थी जान
डॉक्टरों के अनुसार, अगर महिला समय पर इलाज करवाकर ट्यूमर का ऑपरेशन करवा लेती, तो उसकी जान बच सकती थी। मृत महिला के पेट से इतना वजनी ट्यूमर निकलने की घटना असामान्य है। हालांकि, जीवित महिला के पेट से इससे अधिक वजनी ट्यूमर निकाले जा चुके हैं।
फाइब्रॉयड ट्यूमर की पुष्टि
डॉ. संटू बाग ने बताया कि महिला के पेट का आकार बढ़ा हुआ था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वह गर्भवती है, लेकिन बाद में यह ट्यूमर (फाइब्रॉयड) निकला, जिसकी पुष्टि हिस्टोपैथोलाजी विभाग से की गई।
Editor In Chief