युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, उपचार के दौरान मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर। जिले के कुटरू में एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कुटरू निवासी 22 वर्षीय सुधाकर पुगाटी ने 22 जनवरी की शाम घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। सुधाकर की तीन साल पहले शादी हुई थी और वह रायपुर के एक अस्पताल में कार्यरत था। कुछ दिन पहले ही वह अपने गृह ग्राम कुटरू आया था। बताया जा रहा है कि घरेलू परेशानियों के चलते उसने यह कदम उठाया।

परिजनों ने सुधाकर को पहले बीजापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेकाज रेफर किया गया। मेकाज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share this Article