छत्तीसगढ़ ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर: बिलासपुर-टाटानगर रूट पर अगले 15 दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-टाटानगर रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। इस रूट पर आने वाले 15 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

पॉवर ब्लॉक के चलते यह निर्णय लिया गया है। बिलासपुर से टाटानगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी 19 जनवरी से 1 फरवरी तक रद्द रहेगी।

बदले रूट से चलने वाली गाडियां
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13525) 25 जनवरी को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07052) 21 और 28 जनवरी को वैकल्पिक मार्ग से चलेगी।

16 जनवरी तक 9 ट्रेनें कैंसिल
छत्‍तीसगढ़ में फिर से 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे पहले भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। इस बार रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनें कैंसिल की है।

इन ट्रेनों में मेमू और पैसेंजर हैं। ये ट्रेनें 16 जनवरी से 19 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी। इस बीच रायपुर रेल मंडल में आने वाले बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। जहां गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा।

ट्रेनों के कैंसिल होने से कोरबा, बिलासपुर और रायपुर, जूनागढ़ के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे का कहना है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है।

इसी के साथ नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है। इन कामों में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


ये भी पढ़ेंये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 16 जनवरी को

रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पे  रद्द रहेगी। इसके अलावा 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल को भी रद्द किया गया है। 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी। 16 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को भी रद्द किया है।

17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया है। 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को कैंसिल किया गया है।

18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है। 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल को भी रद्द किया गया है।

19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द कर दी गई है। 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द की गई है।

अब इन ट्रेनों में बिना करें यात्रा, 20 जनवरी से शुरू होंगी ये नई ट्रेनें, देखें लिस्ट
इंडियन रेलवे  ने नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा और उनकी बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आप इन ट्रेनों में बिना के यात्रा कर सकते हैं। ये ट्रेनें उन मार्गों पर चलाई जाएंगी जहां यात्रियों की संख्या अधिक होगी।

इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को टिकट काउंटर से जनरल टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा यूटीएस ऐप के जरिए भी टिकट बुक किए जा सकेंगे। देखिये ये 10 ट्रेनें किन रूटों पर चलेंगी।

Share this Article