कांकेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 लाख के इनामी नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वह मिलिट्री कंपनी नंबर 05 के प्लाटून नंबर-02 का कमांडर था। पुलिस ने उसके पास से भरमार बंदूक, देसी एयरगन पिस्टल, 7 नग बीजीएल सेल और भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।
जंगल में मुठभेड़, पुलिस का मुंहतोड़ जवाब
कांकेर एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के सितरम गांव के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसके बाद DRG और BSF (47वीं एवं 94वीं वाहिनी) की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। जब सुरक्षा बल ग्राम सितरम और कोंगे के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे, तो नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया, लेकिन इसी दौरान मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को गिरफ्तार कर लिया गया।
नक्सलियों का ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली, तो नक्सलियों का एक पुराना डेरा मिला, जिसे जवानों ने नष्ट कर दिया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई।
जवान पूरी तरह सुरक्षित
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में सभी जवान सुरक्षित हैं। कांकेर-नारायणपुर सरहदी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाया जा सके।
Editor In Chief