राजगांगपुर (ओडिशा)। सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में गुरुवार को एक सीमेंट कारखाने में बड़ा हादसा हो गया, जब लोहे का विशाल ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक गिर गया। घटना के समय 12 से अधिक मजदूर वहां काम कर रहे थे। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया कि दुर्घटना के बाद क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है।
असम में भी हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले असम के उमरंगसो कोयला खदान हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा की गई। इस घटना में चार खनिकों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य खदान में फंसे हुए हैं। सरकार ने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
बचाव कार्य में दिक्कतें
असम के दीमा हसाओ में बचाव अभियान खदान में पानी के ताजा रिसाव के कारण प्रभावित हो रहा है। जलस्तर घटाने के लिए कई पंप लगाए गए हैं, लेकिन प्रगति धीमी बनी हुई है। सेना की स्पीयर कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस. पेंढारकर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बचाव दलों को जरूरी निर्देश दिए।
सरकार और राहत एजेंसियां जुटीं
इस हादसे के बाद सेना, असम राइफल्स और अन्य राहत एजेंसियां लगातार फंसे मजदूरों को बचाने के प्रयास में लगी हुई हैं। सेना के गोताखोर भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
हादसों पर प्रशासन सख्त
इन घटनाओं के बाद ओडिशा और असम प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की कड़ी समीक्षा के निर्देश दिए हैं। दोनों राज्यों में इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Editor In Chief