बालोद जिले के नेशनल हाईवे-930 पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे एक युवक सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
यह दुर्घटना ग्राम सिवनी के पास हनुमान मंदिर के समीप हुई। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह हादसा रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक किराना दुकानदार था
थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान जामगांव निवासी गजेंद्र साहू (30) के रूप में हुई है। स्थानीय निवासी ऐनु राम साहू ने जानकारी दी कि गजेंद्र किराना दुकान चलाता था और दुकान के लिए सामान खरीदने बालोद गया था। हादसे के वक्त वह बाइक से लौट रहा था।
एक घायल की हालत गंभीर
दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस घायल व्यक्ति की पहचान और उसके स्वास्थ्य की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief