रायपुर में गौकशी का बड़ा मामला: 226.6 किलो मांस बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौकशी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक मकान से 226.6 किलो गौमांस जब्त किया है। इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। इस कार्रवाई को लेकर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

कैसे खुला मामला?

8 और 9 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोमिनपारा स्थित एक मकान में गौमांस की बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की, जहां एक व्यक्ति मौके पर मौजूद था, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।

मौके पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम समीर मंडल बताया। तलाशी के दौरान मकान में गौमांस, बड़े काटने के हथियार, चाकू, तराजू और अन्य सामग्री बरामद हुई।

मुख्य आरोपी खुर्शीद अली सहित छह गिरफ्तार

समीर मंडल से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों खुर्शीद अली, मुंतज़िर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और इरशाद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी लाल उमेद सिंह के अनुसार, इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी खुर्शीद अली है। खुर्शीद के तीन बेटे समीर और इरशाद के साथ मिलकर गाय काटने और मांस बेचने का काम कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि धनेली के पास एक वीरान स्थान पर गौहत्या कर मांस लाया गया था, जिसे ऑटो के जरिए मोमिनपारा पहुंचाया गया।

सीसीटीवी फुटेज और आगे की जांच

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गौमांस का यह अवैध धंधा कब से चल रहा था और मांस किन-किन लोगों को बेचा गया था। जिन ग्राहकों ने यह मांस खरीदा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एक आरोपी अभी भी फरार

इस मामले में एक आरोपी फरार है, जो गौमांस के परिवहन का काम करता था। पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है।

 

Share This Article