बीजापुर। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की साजिश को विफल करते हुए सड़क पर रखे गए दो आईईडी (IED) को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। माओवादियों ने ये विस्फोटक बीयर की बोतलों में छुपाकर लगाया था, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया।
ऐसे पकड़ी गई साजिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवापल्ली थाना और 229वीं सीआरपीएफ बटालियन की संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग (ROP) और डिमाइनिंग ऑपरेशन के तहत निकली थी। इस दौरान जवानों ने मुरदंडा पगडंडी मार्ग पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान की। जांच करने पर पाया गया कि ये बीयर बॉटल में छुपाए गए दो IED थे।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
जवानों ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते की मदद से दोनों विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया, जिससे संभावित जनहानि को रोका जा सका।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बीजापुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा एजेंसियां लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं ताकि माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।