बिलासपुर। अंबिकापुर-राजपुर मुख्य मार्ग में ग्राम भफौली में शनिवार की रात ट्रेलर व स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। अन्य सवार घायल हो गए, जिन्हें मामूली चोट आई थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की छुट्टी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरमना निवासी सेतराम पिता करमचंद पैकरा (25), आकाश पिता विनोद सिंह (19) सहित आधा दर्जन लोग स्कार्पियो में अंबिकापुर घूमने के लिए आए थे। यहां के आक्सीजन पार्क, संजय पार्क सहित अन्य स्थलों में घूमकर वे वापस जाने की तैयारी में थे, तभी सेतराम ने बरियों में रहने वाले रिश्तेदार के यहां घूमकर आने की इच्छा जाहिर की और सभी बरियों की ओर निकल गए।
Editor In Chief