बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर में 31 दिसंबर की रात एक बुजुर्ग की जलाकर हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय द्वारिका सेन को गंभीर हालत में बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मरने से पहले बुजुर्ग ने पुलिस को दिए अपने बयान में हमलावर की पहचान उजागर की, जिसने इस घटना को अंजाम दिया।
मौत से पहले बुजुर्ग ने किया खुलासा
द्वारिका सेन ने अपने बयान में बताया कि उनकी बहू का गांव के 26 वर्षीय रोशन साहू से अवैध संबंध था। वे दोनों अक्सर बातचीत और मुलाकात करते थे, जिसका द्वारिका विरोध करते थे। इस विरोध के चलते द्वारिका ने अपनी बहू से झगड़ा भी किया था। इसी बात से नाराज होकर रोशन ने द्वारिका पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
घटना की रात का घटनाक्रम
31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे रोशन साहू द्वारिका के घर गया। जब द्वारिका ने बहू से इस बारे में पूछा, तो वह गुस्से में मायके चली गई। रात करीब 1 बजे, जब द्वारिका सेन बाथरूम के लिए उठे, तो उन्होंने आंगन में रोशन को छिपा हुआ पाया। इससे पहले कि द्वारिका कुछ समझ पाते, रोशन ने उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे द्वारिका को परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा पुलिस ने द्वारिका के बयान के आधार पर आरोपी रोशन साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि रोशन साहू पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
निष्कर्ष
यह घटना रिश्तों की मर्यादा और सहनशीलता के टूटने का भयावह उदाहरण है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दोषी को सख्त सजा दिलाई जा सके।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief