जांजगीर-चांपा । नए साल की पार्टी के बाद जांजगीर-चांपा जिले में दो दोस्तों ने रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लिया। घटना चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा रेलवे ट्रैक की है, जहां गुरुवार सुबह दोनों के शव कई टुकड़ों में बरामद हुए। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला और 17 वर्षीय अनुराग यादव के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
भानुप्रताप कोसमंदा का निवासी था, जबकि अनुराग का घर लछनपुर केराझरिया में है। परिजनों के अनुसार, दोनों लंबे समय से दोस्त थे। बुधवार रात वे नए साल का जश्न मनाने घर से निकले थे। इसके बाद दोनों ने कोसमंदा रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास से दोनों के शव कई टुकड़ों में मिले। घटनास्थल पर ट्रेन के घसीटने के निशान भी पाए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल के पास से उनकी बाइक भी बरामद हुई।
आत्महत्या की वजह रहस्यमय
आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक भानुप्रताप के परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी था। पुलिस आत्महत्या के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है। गुरुवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
परिजनों में शोक
घटना से मृतकों के परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।