छत्तीसगढ़ कांस्टेबल सस्पेंड दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है इन पुलिस कर्मियों पर नशे के अवैध व्यापार करने वालों के साथ मिलकर लेनदेन करने का आरोप था एसपी दुर्गा को जब इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए जांच के बाद चारों पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है
निलंबित कांस्टेबलों के नाम प्रधान आरक्षक शाहिद खान थाना मोहन नगर आरक्षक वेदराम बंधे मोहन नगर आरक्षक तारकेश्वर साहू मोहन नगर थाना और आरक्षक संतोष सोनी मोहन नगर है नीचे देखें जारी आदेश

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786