पूर्व एल्डरमैन से 50 हजार की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे से 50 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। इस मामले में सारागांव पुलिस और साइबर सेल ने आरोपी दीपक कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

लूट की घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 को केशव करियारे बाइक से कोटाडबरी चांपा से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे, ग्राम कमरीद के नहर के पास तीन अज्ञात आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, उन्होंने मारपीट करते हुए करियारे के बैग से 50 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ

पीड़ित के द्वारा सारागांव थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप (24) को गिरफ्तार किया, जो गौद का निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पैसों की बरामदी और बाइक की जब्ती

आरोपी ने खुलासा किया कि 50 हजार रुपए को उसने अपने साथियों के साथ तीन हिस्सों में बांट लिया था। उसे 15 हजार का हिस्सा मिला, जिसमें से उसने 12 हजार रुपए खर्च कर दिए, जबकि 3 हजार बच गए, जो पुलिस ने बरामद कर लिए। इसके साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस अब मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस विभाग इस लूट को लेकर जल्द ही अन्य जानकारी देने की योजना बना रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page