CG- SBI बैंक में घोटाला, बैंक के चार अफसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

Rajjab Khan
2 Min Read

SBI Bank Scam: छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक आफ इंडिया में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने वैसे बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया है, जो डेड हो चुके बैंक खातों से पैसे निकाल लिया करते थे। पुलिस ने ब्रांच अफसर सहित चार बैंककर्मियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा कबीरधाम में हुआ है, जिसके बाद अब अन्य बैंकों में भी जांच शुरू हो सकती है। दरअसल कवर्धा के बोड़ला बैंक में 10 से 15 बंद हो चुके खातों से पैसों को निकाला गया है।
कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में स्टेट बैंक आफ इंडिया के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की है। कवर्धा पुलिस की एसबीआई बैंक के अफसरों पर की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उनके ब्रांच में मृतक लोगों के खाते जो वर्षों से बंद पड़े थे ,उन खातो को एक्टिवेट करा कर उस खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। इधर काफी दिनों बाद जब जब खातेदार के रिश्तेदार बैंक गए, तब उन्हें पता चला कि उनके परिजन के खातों की राशि निकाल ली गई है।
इस संबंध में पुलिस में शिकायत की तब पुलिस के तहकीकात से पता चला कि जो बैंक खाता सालों से बंद पड़े रहते हैं, तो उसकी राशि आरबीआई के पास चली जाती है। जिसके बाद बैंक के अधिकारी चालाकी से उसे खाते को पुनः एक्टिव कर कर उसमें की राशि आहरण कर लेते थे, पुलिस ने ऐसे कृत्य से जुड़े एसबीआई बैंक के तत्कालीन चार अधिकारियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन सभी से आगे भी पूछताछ कर रही है पुलिस की माने तो ऐसे और भी खाते हो सकते है, जिनकी राशि इसी तरह से आहरण करने की अशंका है। सालो बीत जाने के कारण वास्तविक खातेदार भी इन खातों की पड़ताल नहीं करते, जिसका लाभ बैंक के अधिकारी इसी तरह से उठाते हैं।

Mohammad Rajjab Bilaspur 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page