Chhattisgarh News: गृहमंत्री के दौरे के बीच कांकेर में IED ब्लास्ट, BSF का जवान घायल

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कांकेर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। राज्य के कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक बीएसएफ जवान घायल हो गया। ये घटना उस वक्त हुई जब उनकी टीम इसे निष्क्रिय करने का प्रयास कर रही थी।

सबसे खास बात है कि इस घटना को नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। क्या बोले सुरक्षा अधिकारी
इस घटना को लेकर कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बीएसएफ की टीम ने माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि जब आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा था, तब यह विस्फोट हो गया, जिससे बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं। एसपी ने बताया कि घायल जवान का प्रारंभिक उपचार किया गया और आगे की चिकित्सा के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जानकारी दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर करीब 1.30 बजे रायपुर पहुंचे। वह रायपुर और बस्तर जिलों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जवान पानीडोबरी के बीएसएफ कैंप COB 30 बटालियन का है। अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान ‘बस्तर ओलंपिक-2024’ के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला।

छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी।नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277 नक्सलियों को मार दिया गया, 992 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 नक्सली सरेंडर हुए। मैं आज सभी नक्सलवाद से जुड़े हुए, गलत रास्ते पर गए लोगों को कहना चाहता हूं कि आए आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़े। बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आप सहयोग दीजिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page