छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

60 जवानों ने किया रक्तदान…कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा ने कहा- रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने.

Advertisement

60 जवानों ने किया रक्तदान…कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा ने कहा- रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने.

द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल, सुकमा के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सुकमा के डॉक्टर्स व टीम के द्वारा आज रामाराम में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों ने स्वेच्छा से रक्त दान किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमाण्डेन्ट 2 वीं वाहिनी  रति कान्त बेहेरा ने रक्त दान कर इस आयोजन का शुभारंम्भ किया। इस अवसर पर पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, टी. सैमसन राजू उप कमाण्डेन्ट, भास्कर भट्टाचार्य उप कमाण्डेन्ट, डॉ. अनील कुमार वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर सहा. कमाण्डेन्ट व अश्वनी कुमार सिंह सहा. कमाण्डेन्ट इत्यादी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया से आये मीडियाकर्मीयों ने इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी के. एस. राजू व टीम जिला चिकित्सालय की तरफ से उपस्थित रहे। रक्तदान को महापुण्य की संज्ञा दी गयी है, इसी भावना से प्रेरित होकर स्वेच्छा से कार्मिकों ने रक्तदान किया। रक्त जरूरतमन्दों की शिराओं में बहता रहे, जब कभी भी रक्त की जरूरत पड़ेगी, द्वितीय वाहिनी के जवान रक्तदान की अग्रिम पंक्ति में खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर मिडिया को संबोधित करते हुए रति कान्त बेहेरा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन द्वितीय वाहिनी द्वारा नियमित रूप से किया जाता रहा है व आगे भी किया जाता रहेगा। हमारा उद्देश्य सुरक्षा दायित्व के अलावा मानवता की सेवा भी है। जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा भी इस पुनित कार्य व पहल हेतु वाहिनी के अधिकारियों व जवानों को रक्तदान हेतु धन्यवाद व शुभकामनाएं भी दी गयी है। इस अवसर पर वाहिनी के लगभग 60 जवानों / कार्मिकों ने 60 यूनीट रक्तदान शिविर के आयोजन में रक्तदान दिया।

Related Articles

Back to top button