छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

5 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है | माता परमेश्वरी की दर्शन व कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न जिले के देवांगन समाज के लोग आते है

Advertisement

जिले में जोर-शोर से चल रही है प्रचार प्रसारबैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुएमुंगेली 03 जनवरी 2021// माता परमेश्वरी महोत्सव कुछ दिन शेष बाकी रह गया है | जिसे देखते हुएदेवांगन समाज के युवा जिले में बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है | माता परमेश्वरी महोत्सव के अध्यक्ष श्री पवन देवांगनने बताया कि प्रचार प्रसार का कार्य दाऊ पारा से लेकर पुल पारा, पुराना बस स्टैंड, पड़ाव चौक, नया बस स्टैंड होते हुए गोल बाजार एवं माता परमेश्वरी चौक तक बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया| अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने कहा कि 5 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है | माता परमेश्वरी की दर्शन व कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न जिले के देवांगन समाज के लोग आते है| इस अवसर पर हीरा लाल (नानू)देवांगन, गोलू देवांगन, भोलू देवांगन, देवेश देवांगन, नरेश देवांगन, पप्पू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूब सहित समाज के युवा मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button