अन्यछत्तीसगढ़मुख पृष्ठराजनीतिस्वास्थ्य

Advertisement


जोन स्तरीय 6 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन

ज़िला ब्यूरो प्रमुख_हरीश माड़वा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का तीसरा चरण विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2022/छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण का आयोजन विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने ओलंपिक से संबद्ध जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को तीसरे चरण की खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए संम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोस्ताहित करने के लिए गांव स्तर से प्रदेश स्तर तक छह चरणों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। ओलंपिक का पहला चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक और दूसरा चरण में जोन स्तर (8 क्लब को मिलाकर 1 जोन) पर 15 से 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो गया है। दूसरे चरण के समापन दिवस पर आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button