अन्यछत्तीसगढ़

पीथमपुर देवरहा में 30 गरीब परिवारों को कोविड राहत किट का वितरण

Advertisement

पीथमपुर देवरहा में 30 गरीब परिवारों को कोविड राहत किट का वितरण

तारणी राठौर ,जांजगीर चांपा:-आज ऑक्सफैम इंडिया रायपुर द्वारा संचालित संजीवनी मिशन अभियान के तहत नवागढ़ ब्लाक के पीथमपुर देवराहा में 30 परिवार जोकि एकल विधवा, प्रवासी मजदूर व अत्यंत गरीब परिवार को कोविड़ राहत किट वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पीथमपुर के सरपंच श्रीमती रोहणी साहू ,ग्राम पंचायत उदेबन्द के सरपंच श्रीमती द्रोपती बाई केवट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने ऑक्सफैम इंडिया व ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था का धन्यवाद करते हुए इस महामारी के समय गरीब,एकल विधवा परिवार व प्रवासी मजदूर को की स्थिति काफी खराब है ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों को सहायता दिया गया जो कि काफी प्रशंसनीय कार्य है राहत सामग्री में चावल ,चना ,चिवड़ा ,दाल तेल , धनिया पाउडर, नमक ,शक्कर, मास्क नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन व सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था से वालेंटियर संतोष देवांगन,चेतन साहू व ग्राम से भरत साहू व ग्रामवासी ने कोविड़ राहत किट बाटने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button