अन्यअपराधछत्तीसगढ़

24 घंटे में पाली पुलिस द्वारा चोर एवं चोरी गई मशरूका बरामद करने में सफल

Advertisement

पाली,शशि मोहन कोशला-24 घंटे में पाली पुलिस द्वारा चोर एवं चोरी गई मशरूका बरामद करने में सफल

आरोपियों द्वारा शासकीय स्कुल को बनाया गया था निशाना

धारा 457,380 भादवि

अप.क. 23/ 2022

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल (भा.पु. से) के द्वारा सभी थाना / चौकियों को क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने अपराधों में प्राथमिकता दिखाते त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आशीष सिंह द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध अपराधों को प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही कर रही है। ऐसी ही एक घटना दिनांक 03.02.2022 से 04.02.2022 के मध्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुनगाडीह में चोरी होने की सूचना चौकीदार शिवपाल नेटी पिता रामायण सिंह उम्र 32वर्ष निवासी मुनगाडीह द्वारा हमराह व्याख्याता चन्द्रशेखर दास के थाना पाली में दिनांक 04.02.2022 को उपस्थित आकर सूचना दिया गया कि इसके द्वारा दिनांक 04.02.2022 को प्रातः स्कूल खोलने जाने पर स्कूल का ताला टूटा पाना तथा सामान चोरी होना ज्ञात होने पर स्कुल प्रबंधन तथा प्रिंसिपल को घटना की सूचना दिया तथा स्कुल प्रबंधन का चोरी के संबंध में पत्र थाना पाली लाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पाली पुलिस द्वारा पुलिस सूत्रों को सक्रिय किया गया, तथा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 05.02.2022 को संदेही 01. आनंद डिक्सेना पिता जितेन्द्र डिक्सेना उम्र 20वर्ष सा.मुनगाडीह 02 मारूत कुसरो पिता आनंद राम कुसरो उम्र 30वर्ष सा. बगईनाला थाना पाली को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से 04नग पंखा, लेपटॉप, प्रोजेक्टर, बाक्स, की-बोर्ड आदि चोरी गई मशरूका सुरक्षार्थ बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में प्र.आर. 280 मस्तराम कश्यप, आर.599 गीतेश देवांगन, आर.851 राजेश राठौर, आर.641 सरजीत सिंह एवं आर. 05 चन्द्रशेखर विध्यराज की विशेष भूमिका रही। पाली पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने लगातार सतत् कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button