छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

18 दिसम्बर के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत धमनी में बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जयंती समारोह का आयोजन सतनामी समाज धमनी के द्वारा आयोजित किया गया था

Advertisement

बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान संदेश देकर सभी को एक सूत्र में बांधा,रोहित साहू

आज 18 दिसम्बर के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत धमनी में बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जयंती समारोह का आयोजन सतनामी समाज धमनी के द्वारा आयोजित किया गया था

जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी का पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाकर बाबा गुरु घासीदास के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर बाबा जी ने सभी को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया था सबको सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ निचले तबके का व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में कैसे जुड़े इस बात की चिंता की। अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था वे सदैव प्रसांगिक रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अश्वनी साहू सरपंच राधेश्याम साहू उपसरपंच अनिल साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला गरियाबंद बुधुराम ढीढी अध्यक्ष सतनामी समाज,सेवक राम रात्रे अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,फगवा राम सोनवानी उपाध्यक्ष सतनामी समाज,भूखन कौसले पंच, लक्ष्मी साहू, कांति गहने, अंजनी साहू,केवल ढीढी पंच,खोजूराम सेन,निरंजन साहू व साहू जी के साथ आए किशोर साहू प्रकाश साहू एवं सतनामी समाज व समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button