छत्तीसगढ़बिलासपुर

13 नए केंद्रों के साथ रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गुरुवार से हुई टीकाकरण अभियान की शुरुआत

Advertisement

बिलासपुर. गुरुवार से 13 नए टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। यहां एक दिन पहले ही कोविड वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी थी। गुरुवार को जिन केंद्रों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई उनमें गनियारी और मस्तूरी के सीपत के अलावा किम्स,न्यू होराइजन डेंटल, त्रिवेणी डेंटल कॉलेज बीएससी रतनपुर, केयर एंड क्योर ,आयुर्वेद कॉलेज और रेलवे अस्पताल शामिल है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई, जहां सबसे पहला टीका सूर्यकांत रजक को लगा। वही दूसरा टीका लगाने का सौभाग्य शिप्रा जेनिफर ,स्टाफ नर्स को लगा। यहां 1 दिन पहले 500 डोज की खेप पहुंची थी। यहां सूची तैयार कर ली गई है जहां शुरुआती चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक बिलासपुर के सिम्स और अपोलो में 100% टीकाकरण हो चुका है। अब तक 3235 टीके लगने थे जिसमें से 3808 टीके बुधवार तक लग चुके थे । फिलहाल नए 13 केंद्रों के अलावा सिम्स जिला अस्पताल अपोलो तखतपुर एनटीपीसी और बिल्हा सेंटर को मिलाकर रोज 1000 से अधिक कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button