अन्यछत्तीसगढ़

हाथियों का दल ने लैलूंगा क्षेत्र में डाला डेरा,,, जंगल मे कर रहे विचरण,,, वन विभाग की टीम भी मौके पर,,, ग्रामीणों में डर का माहौल

Advertisement

हाथियों का दल ने लैलूंगा क्षेत्र में डाला डेरा,,, जंगल मे कर रहे विचरण,,, वन विभाग की टीम भी मौके पर,,, ग्रामीणों में डर का माहौल

महेंद्र मिश्रा:-रायगढ़ । जिले के लैलूंगा वन क्षेत्र में बीती रात हाथियों के झुण्ड ने पंहुच कर डेरा डाल दिया है। बताया जा रहा है कि 12 हाथियों का दल है जो फिलहाल लैलूंगा क्षेत्र के बीरसिंघा व कंझारी जंगल मे विचरण कर रहा है।गांव में हाथियों का अलग-अलग दल विचरण कर रहा है। इस दल में कई दंतैल हाथी भी शामिल हैं जो रात में गांव में पहुंचकर उत्पात मचाते हैं और ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए उसे तोड़ दे रहे हैं। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। इतना ही नहीं उत्पाती हाथी ग्रामीणों के खेत व बाड़ी में भी पहुंचकर वहां लगे धान के थरहा को तहस-नहस कर रहे हैं। हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों द्वारा इस समस्या के समाधान की लगातार मांग की जा रही है लेकिन हाथी समस्या का समाधान ना तो प्रशासन निकाल पा रहा है और ना ही वन विभाग। जिससे ग्रामीण आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर है और काफी नाराज भी हैं। विचरण कर रहे हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए खेत में लगे हाईब्रिड धान के थरहे को बुरी तरह रौंद दिया। इसी प्रकार दल से अलग हुए तीन दंतैल हाथी जो क्षेत्र में काफी उत्पात मचाने के बाद बुधवार की रात चले गए थे। बीती रात नदी पार कर फिर उत्पाती हाथियों के वापस लौटने तथा पसान रेंज में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही हाथियों की निगरानी में जुट गया। कटघोरा डिविजन के बनिया, परला व अन्य गांवों में भी हाथियों की मौजूदगी कायम है। आज सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो हाथियों को देखने लोगो का हुजूम जंगल मे जमा हो गया। इधर गजराजों के विचरण की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पंहुच कर हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Back to top button