अन्यअपराधछत्तीसगढ़दुर्घटनाबिलासपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

हाईवे में घूम रहे मवेशियां बन रहे राहगीरों के लिए ख़तरा,,, प्रशासन बेखबर

Advertisement

हाईवे में घूम रहे मवेशियां बन रहे राहगीरों के लिए ख़तरा,,, प्रशासन बेखबर

नीलेश मसीह: बिलासपुर-जांजगीर चांपा नैशनल हाईवे रोड लोगों के लिए काल बन चुका है.
सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी, वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. बरसात शुरू होने के बाद सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है. पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है .सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं. यहाँ आए दिन दुर्घटना होते देखा जा सकता है.इस हाईवे में प्रतिदिन हज़ारों गाड़िया चलती हैं, लागत वसूलने हेतु अब यहाँ, टोल प्लाजा भी चालू हो गया है लेकिन यहाँ बैठे मवेशियों की सुध प्रशासन नही ले रहा है.हाईवे पे बैठे ये मवेशी दुर्घटना का मुख्य कारण बन रहे हैं.गाड़ियों में लगे हैड लाइट रात के समय उतनी तेज़ रोशनी नहीं देते जिसकी वज़ह से चालकों को सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं देता, नतीजन दुर्घटना घटते हैं .
24 घण्टे व्यस्त इस हाईवे में प्रशासन को चाहिए कि वो मवेशियों को हटाने का इंतज़ाम करें… ताकि यहाँ होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके .

Related Articles

Back to top button