Uncategorizedअन्यबिलासपुर

स्वास्थ्य प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपना कार्बेट उपचार स्वयं करें÷निलेश मसीह

Advertisement

स्वास्थ्य प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपना कार्बेट उपचार स्वयं करें÷निलेश मसीह

बिलासपुर ,

सावधान हमारी स्वास्थ्य प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपना कार्बेट उपचार स्वयं करें÷निलेश मसीह÷बिलासपुर! सावधान होशियार छत्तीसगढ़ में हर दिन का रोना की अपनी ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए! आज का आंकड़ा बताती है कि 1304 मरीज अकेले बिलासपुर में मिले वही 45 की मौत का सरकारी कागजी आंकड़ों के अनुसार इतने भी लगभग सुदूर गांव क्षेत्र में मौतें हुई होगी महामारी संक्रमण काल में पूरा बिलासपुर के हॉस्पिटल में जगह ऑक्सीजन वेट की तलाश में जूझ रहा है कहीं भी आ सीजन में 20 मीटर दूर सामान्य पेट मिलना असंभव है सैकड़ों की संख्या में जाने अस्पतालों में और घरों में जा रही है! वजह इलाज नहीं मिल पाना शासन प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त के साथ अस्त-व्यस्त हो चुकी है यूं तो सरकारी आदेश व अखबारों में करुणा प्रभारी के नाम नंबर हॉस्पिटलों की सूची लगातार जारी हो रही है लेकिन वह केवल दिखावे और कहने के लिए है आप धोखे में ना रहे कहीं कुछ सुविधा मिल पाना असंभव है प्रशासनिक अधिकारी भी मुंह छुपाए घूम रहे हैं लंबी-लंबी वादों के साथ हिदायत देने वाले अधिकारी नोडल अधिकारी आपको फोन काल में कभी नहीं मिलेंगे जनप्रतिनिधि भी अपनी खाना पूर्ति करने में लगे हैं आखिर वह भी करे तो क्या करें या ने सब भगवान भरोसे से हमारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ चल रहा है इधर बिलासपुर मेडिकल कॉलेज सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी सेंटरों में rt-pcr जांच विगत 1 सप्ताह से बंद है जिसमें टेस्ट भी नहीं हो रहे हैं कल शनिवार को जांच कराने आए लोगों को बिना जांच के लौटना पड़ा कुछ लोग प्राइवेट जांच कराने के चक्कर में चक्कर काटते रहे इधर अन्य सेंटरों में भी जांच हो रही है वह भी नहीं के बराबर जांच के लिए भी आपको विधायक शहर अध्यक्ष सीएमओ प्रशासनिक अधिकारी इस तरह का जुगाड़ लगाना पड़ेगा तब शायद हो पाएगा नगर विधायक शैलेश पांडे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित कुछ राजनीति नेता अपनी स्थिति को बेहतर बनाने में तैयार रहें लगभग 10 दिन और बढ़ सकती हैं

Related Articles

Back to top button