अन्यछत्तीसगढ़

स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता दिवस का आयोजन

Advertisement

स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता दिवस का आयोजन
बीजापुर नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन एवं महिला व बाल विकास विभाग बीजापुर की सहायता से जिले के प्रत्येक गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व में किया जा रहा है, आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर जिले में जिला प्रशासन व नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की ओर से विभिन्न गतिविधियां गांवों में आयोजित की जा रही है,

जिस में जिले के युवा स्वयंसेवक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। नीति आयोग की ओर से जिले में चल रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएँ पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिलें में जागरूकता के लिए पहल कर रहे है। प्राकृतिक सौंदर्य से हरे भरे इस बीजापुर जिलें की खूबसूरती को बनाये रखने में पर्यावरण संरक्षण ही एक मात्र प्रयास है। इसी को ध्यान में रखकर गांधी फेलोज द्वारा जिले में “मेरा पर्यावरण मेरी जिम्मेंदारी” इस अभियान को भी स्वयंसेवको की सहायता सोशल मीडिया में ट्विटर, फ़ेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button