अन्यबिलासपुर

स्लग – प्रेक्टिकल परीक्षा के नाम पर छात्रों से लिया जा रहा है एक्स्ट्रा पैसा

Advertisement
  • स्लग – प्रेक्टिकल परीक्षा के नाम पर छात्रों से लिया जा रहा है एक्स्ट्रा पैसा

रुपचंद राय, बिलासपुर/ मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी में स्थित संत गुरुघासी दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रत्येक छात्रों से प्रेक्टिकल परीक्षा के नाम पर 1 हजार रुपये लिया जा रहा है जब कि शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नही है पैसा ले ने के बाद छात्रों को रशीद नही दिया जा रहा है पैसे नही होने पर छात्रों के फॉर्म जमा नही लिया जा रहा है कई दिनों तक कॉलेज का चक्कर काट रहे है छात्रों ने पैसा नही दे पाने का मुख्य कारण लॉक डाउन को बताया लॉक डाउन में उनके परिजनों का काम बंद हो गया गुरुघासी दास कॉलेज पचपेड़ी क्षेत्र के एक मात्र प्राइवेट कॉलेज है जहाँ 20 km तक के छात्र पढ़ने आते है यही कारण है कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी आये दिन सामने आते रहते है कॉलेज में कला और विज्ञान सब्जेक्ट है

जिसमे लगभग कुल 800 छात्र पढ़ते है इन सभी छात्रों से 1-1 हजार रुपए लिए जा रहे है अगर आकड़ो की बात करे तो इन सभी छात्रों से कुल 8 लाख रुपये कॉलेज प्रबंधन वसूल रहे है सब संवाददाता ने इसकी जानकारी लेने कॉलेज के आफिस पहुचे तब आफिस के कर्मचारी जानकारी देने से साफ मना कर दिया तब प्रिंसिपल से फोन पर बात किया तब उन्हों ने जानकारी नही होने की बात कही गईंजब कॉलेज के छात्रों ने पैसा देने से मना किया तब शिक्षिका रिशु अग्रवाल छात्रों को परीक्षा में फैल कर देने की धमकी दिया गया बाईट 1 – गौरव मधुकर छात्र

Related Articles

Back to top button