बिलासपुर

स्मार्ट सड़क निर्माण की कवायद, निगम ने नेहरू नगर अवैध निर्माण पर की कार्यवाही तोड़ा गया कब्जा

Advertisement

बिलासपुर/बिलासपुर नगर निगम द्वारा शहर में दो स्मार्ट सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें व्यापार विहार और मिट्टी तेल गली की सड़क को शामिल किया गया था,जिसके बाद यहां स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर सड़क निर्माण प्रारंभ करने के पहले मिट्टी तेल गली से सैकड़ों अवैध मकानों को ढहाया गया था, इस दौरान निगम अधिकारी समेत पुलिस बल को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था, वही काफी मशक्कत के बाद शहर में दो स्मार्ट सड़कें बनना प्रारंभ हुई, पर 2 साल बीत जाने के बाद भी स्मार्ट सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है। आपको बता दें फॉरेस्ट ऑफिस से लेकर गौरव पथ तक चौड़ी स्मार्ट सड़क तैयार करने की योजना है जिसके तहत मिट्टी तेल गली तक स्मार्ट सड़क बन कर तैयार हो गई है इसी तरह नेहरू नगर से गौरव पथ तक इस स्मार्ट सड़क को जोड़ा गया है पर बलराम टॉकीज के बगल में अवैध कब्जा होने के कारण स्मार्ट सड़क कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसे देखते निगम ने यहां अवैध रूप से बने 34 दुकानों और 24 मकानों को तोड़ने नोटिस जारी किया था जिसके बाद बाद भी यहां लोग कब्जा खाली करने से इंकार कर रहे थे।निगम अधिकारियों की माने तो उन्होंने सितंबर माह में नोटिस जारी कर मकान व दुकान खाली करने कहा था,

जिस पर कार्यवाही करते हुए बीते शनिवार को निगम अमला नेहरू नगर स्थित बने अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की इस दौरान यहा के रहवासियों ने निगम अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें यहीं पर मकान देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे,वही माहौल बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, हंगामे और बहस बाजी के बीच आखिरकार मकानों दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी।वही एक हफ्ते बाद एक बार फिर निगम का पीला पंजा अवैध कब्जा हटाने शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे नेहरू नगर पहुंच कार्यवाई शुरू की और स्मार्ट सड़क में बाधा उतपन्न कर रहे अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है।

इस दौरान एसडीएम, निगमायुक्त प्रभाकर, अपर आयुक्त राकेश जसवाल उपायुक्त खजांची कुमार समेत बड़ी संख्या में निगम अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे साथी स्थिति को नियंत्रण करने यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था,जानकारी के मुताबिक यहाँ लोग सड़क के दोनो तरफ अवैध कब्जा कर निवास कर रहे है। साथ ही दुकान बना कर संचालन किया जा रहा था,पर स्मार्ट सड़क चौड़ीकरण करने अब नेहरू नगर बने अवैध कब्जे को थोड़ा जा रहा है जिससे स्मार्ट सड़क का निर्माण जल्द शुरू किया जा सके।ये सड़क वन विभाग कार्यालय से होते हुए मिट्टी तेल गली से नेहरू नगर को जोड़ते हुए गौरपथ में शामिल की जाएगी जिसमें अंडर ग्राउंड वायरिंग करने के साथ ही यहाँ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।आपको बता दें अवैध कब्जे की जद में सालों पुराना गुरु घासीदास स्कूल भी आ रहा था जिसे भी तोड़ दिया गया, स्कूल परिसर में एक मंदिर का निर्माण भी किया गया था जिसमें गुरु घासीदास बाबा की प्रतिमा स्थापित थी, जिसे निगम अमले ने पंप हाउस में रखवा दिया है। और यहाँ निवास करने वाले लोगों को अटल आवास में शिफ्ट कर दिया गया है, जिले में दो स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसके बनने के बाद इसकी भव्यता देखते ही बनेगी।

Related Articles

Back to top button