अन्यबिलासपुर

सेवा एक नई पहल को जनहित में मिले ऑक्सिजन सिलेंडर

Advertisement

कमल दुसेजा,बिलासपुर,जानकारो के अनुसार ऑक्सिजन सिलेंडर कोरोना की दवाई नहीं सपोर्ट सिस्टम मात्र है पर यह सर्व विदित है कि समय पर ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध होने से होम आइसो लेटेड पेशेंट को राहत मिलती है और तत्काल हॉस्पिटलाइज होने से बच जाता है जिससे परिजनों को आर्थिक लाभ के साथ साथ वेंटीलेंटर बेड की कमी से जूझ रहीं हॉस्पिटल व सार्वजनिक चिकित्सा व्यवस्था पर अव्यवहारिक बोझ पड़ने से बच जाता है और अपेक्षाकृत ज्यादा गंभीर पेशेंट को पहले चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हो जाती है इन सब समस्याओं को दृष्टि गत रखते हुए वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा अजीत मिश्रा जी ने सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को जनहित में निशुल्क दो ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट किए इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी , राजेश खरे , हेमन्त अग्रवाल , रानू मोदी अग्रवाल व माधव मजूमदार जी ने हृदय से आभार प्रकट किया ।सेवा एक नई पहल को जनहित में मिले ऑक्सिजन सिलेंडर

Related Articles

Back to top button