खेल जगतछत्तीसगढ़

सुदूर गांव के आकलंका में ब्लाक स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन…विधायक ने विजेता व उपविजेता टीमो को किया पुरुस्कृत

Advertisement

सुदूर गांव के आकलंका में ब्लाक स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन…विधायक ने विजेता व उपविजेता टीमो को किया पुरुस्कृत

जिले के सुदूर गांव आकलंका में पिछले दस दिनों से ब्लाक स्तरीय टेनिस बोल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया।
समापन अवसर पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी आकलंका पहुंचे और प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कृत किया,
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विधायक विक्रम मण्डावी की ओर से 21हजार रुपये नगद और कप तथा दिव्तीय पुरुस्कार जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप की ओर से 15हजार व कप के अलावा इस प्रतियोगिता में अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी रखे गये थे।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया था,फाइनल मुकाबला नैमेड व गुदमा के मध्य खेला गया,जिसमे गुदमा ने नैमेड को हराकर विजेता बने।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से एक दूसरे जो जानने व पहचानने का अवसर मिलता है।

हमे हार से निराश न होते हुए,बेहतर खेलने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये,
विधायक विक्रम मण्डावी ने प्रतियोगिता में भाग लिये सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और आयोजन समिति को बेहतरीन आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप,कुटरू ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश मण्डावी,के अलावा कुटरू क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button