अपराधछत्तीसगढ़

सीपत
अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी की टीम पर हमला… वाहन में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की घटना…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

सीपत
अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी की टीम पर हमला…वाहन में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की घटना…!
सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिल्मी में अवैध शराब की छापेमारी करने पहुँची टीम पर आरोपी और उसके सहयोगियों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन महिला और पुरूष के खिलाफ़ सीपत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के उप निरीक्षक सीपत वृत को सूचना मिली कि ग्राम भिल्मी में सुमित वर्मा द्वारा अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब बनाकर बेंच रहा रहा है जहाँ कंट्रोल रूम से टीम लेकर छापेमारी की गई।मौके आरोपी सुमित वर्मा के घर से 85 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और कार्रवाई की जा रही थी, तभी आरोपी सुमित वर्मा सहित आस पास की महिलाओं और पुरुषों के द्वारा गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया गया, जिसमें आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय, रमेश दुबे, ऐश्वर्या मिंज, आबकारी आरक्षक जनक राम जगत, आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, निरंजन डलसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल एवं उपेन्द्र सिंह के साथ गाली गलौच कर झुमा झटकी की गई, लाठी उठाकर हमला करने की कोशिश किया,आस पास के महिलाओं अनुराधा सूर्यवंशी, जीतु वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा, सुनिता वर्मा ने भी उसके इस कृत्य में साथ दिया।

विभाग द्वारा अधिग्रहित वाहन क्र. सीजी 10 डब्लू 7719 स्कार्पियो पर लाठी एवं पत्थर से वहां उपस्थित महिलाओं द्वारा हमला भी किया गया, जिससे उक्त वाहन के पीछे का ग्लास, बैक लाइट, स्पाइरल एवं साइड मिरर टूट गया एवं पीछे का दरवाजा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया हैं, शासकीय कार्य में सुमित वर्मा एवं महिलाओं द्वारा हस्तक्षेप किया गया एवं व्यवधान उत्पन्न किया गया।आबकारी आरक्षक उपेन्द्र सिंह के वर्दी का कालर पकड़कर सुमित वर्मा द्वारा मारपीट किया गया है। मामले में शिकायत पर पुलिस ने धारा 186,132,353,147,148,427 भादवि केे तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button