छत्तीसगढ़

साहू समाज द्वारा आयोजित व्यापार एक्सपो एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में पधारे प्रदेश के गृह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। उन्होंने साहिर को मुक्तक संग्रह के लिए बधाई दी

Advertisement

सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया साहिर द्वारा रचित मुक्तक एक और सूरज का विमोचन।।

राजिम 28 दिसंबर। चौबेबांधा राजिम निवासी शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर द्वारा रचित मुक्तक संग्रह एक और सूरज का विमोचन रविवार को शाम 5:30 बजे

रायपुर में साहू समाज द्वारा आयोजित व्यापार एक्सपो एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में पधारे प्रदेश के गृह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। उन्होंने साहिर को मुक्तक संग्रह के लिए बधाई दी तथा कहा कि इसी तरह साहित्य की सेवा से समाज और प्रदेश का नाम रोशन करते रहो। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी,विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे कार्यकारी अध्यक्ष सांतनु साहू, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष नारायण लाल साहू, रायपुर शहर अध्यक्ष मेघराज साहू, संदीप साहू आदि पदाधिकारी गण पर मंच पर विराजमान थे। इस मौके पर प्रदेश भर के स्वजातीय बंधुओं बड़ी संख्या में मौजूद थे। श्री जितेंद्र सुकुमार साहिर ने बताया कि इस पुस्तक की भूमिका पूर्व सांसद संत कवि पवन दीवान ने सन् 2014 में लिखा था । उन्होंने अपने लेख में इन्हें उगता हुआ सूरज बताया है। एक और सूरज में लगभग 330 मुक्तक शामिल है तथा इनका प्रकाशन सर्वप्रिय प्रकाशन नई दिल्ली से हुआ है। इस पुस्तक के विमोचन होने से अंचल में खुशी की लहर है। इन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभी तक साहिर के चार पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें लघुकथा संग्रह धुर्रा, छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह पीरा ल कइसे बतांव संगी, तन्हाई है। इनके दर्जनों संग्रह अभी प्रकाशनाधीन है। श्री साहिर वर्तमान में रत्नांचल जिला साहित्य परिषद के महासचिव तथा प्रयाग साहित्य समिति के सचिव है। बधाई देने वालों में वीरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष रत्नांचल साहित्य परिषद गरियाबंद, मुन्नालाल देवदास अध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती गरियाबंद, टीकम चंद सेन दिवाकर अध्यक्ष प्रयाग सहित समिति राजिम, शायर पूरन जयसवाल पलारी, गौहर जमाली साहब रायपुर, सुखनवर हुसैन साहब रायपुर, व्यंगम साहित्य समिति के अध्यक्ष व्यंग्यकार काशीपुर कुंदन, श्री राम दरबार मानस मंडली के अध्यक्ष एवं कवि व साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल, दिनेश दानिश , जयंत साहू रायपुर, चोवा राम बादल, हीरालाल यादव मुम्बई, शायरा लता सिंह गुजरात,तुकाराम कंसारी , गोकुल सेन संतोष सेन, मनोज सेन, दिनेश चौहान, कमलेश कौशिक, अश्क बस्तरी देवभोग,उमेश श्रीवास, नूतन साहू, गोकुल साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी , फनेन्द्र मोदी, गोकुल साहू डॉ रमेश सोनसायटी, कृष्ण कुमार सारथी, चेतन सोनकर, वेद प्रकाश नागरची सरोज कंसारी आदि है।

Related Articles

Back to top button