छत्तीसगढ़राजनीति

सायकल रैली के पीछे सत्ता से जुड़े जनप्रतिनिधियों मंत्रियों के वाहनों का काफिला भी मौजूद,,, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी

Advertisement

सायकल रैली के पीछे सत्ता से जुड़े जनप्रतिनिधियों मंत्रियों के वाहनों का काफिला भी मौजूद,,,, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़:-महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सायकल रैली के जरिये विरोध प्रदर्शन को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूंनम सोलंकी जी ने कहा कि “सायकल रैली के पीछे सत्ता से जुड़े जनप्रतिनिधियों मंत्रियों के वाहनों का काफिला भी मौजूद रहा। जिला प्रशासन इस रैली को सफल बनाने में जुटा रहा।”तथ्यों के साथ नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने दिया जवाब
विरोध प्रदर्शन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी मीडिया को तथ्य उपलब्ध कराते हुए कहा कि जिस दिन नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता संभाली थी। उस दिन पेट्रोल का दाम 71.41 रुपये और डीजल का दाम 57.28 रुपये था वर्तमान मद पेट्रोल का दाम 100.91 और डीजल का दाम 96.94/- है। मोदी सरकार के सात वर्षीय कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 40% और 56% परसेंट की वृद्धि हुई है। इसके मुकाबले जिस दिन मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए उस दिन डीजल 23 रुपये और पेट्रोल 36 रुपये थे l सत्ता के सात वर्षों में मनमोहन सिंह ने राज में डीजल 38 और पेट्रोल 63 रुपये हो गया। मनमोहन सरकार ने सात वर्षों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में क्रमश 66% और 77% प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Related Articles

Back to top button