छत्तीसगढ़बिलासपुर

सागौन चिरान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने की घेराबंदी, कार सहित लाखों की इमारती लकड़ी बरामद

Advertisement

बिलासपुर। वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में वनों की सुरक्षा के लिए सतत कारगर उपाय एवं रात्रि गश्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में रात्रि लगभग 10.00 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास घेराबंदी कर एक वाहन वैगन आर सी.जी .10 बीसी 3889 को सागौन चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है । घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोड़कर भाग रहे थे उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया लेकिन उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल पिता स्व . अमरनाथ पटेल , उम्र 30 वर्ष , निवासी करहीकछार ,

थाना कोटा को वाहन वेगन आर सी.जी .10 वीसी 3889 के साथ सागौन चिरान 27 नग = 0.239 घ.मी. के साथ जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33. छ.ग. काष्ठ चिरान ( विनियमन ) अधिनियम 1984 एवं छ.ग. वनोपज ( व्यापार विनियमन ) अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है । इस कार्यवाही में विजय कुमार साह , परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना , मो . शमीम , परिक्षेत्र सहायक बेलगहना, पंकज साह , परिसर रक्षक , थेलगहना , मूलेश जोशी , व.र. जय श्रीवास , व.र. शक्ति यादव , व.र. एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे । जप्त वनोपज का मूल्य वाहन सहित लगभग एक लाख रूपये आंकी गयी है।

Related Articles

Back to top button