छत्तीसगढ़

सरकार दो सालों में अपने दावे और वादे पूरे करने में फेल

Advertisement

बिलासपुर:प्रदेश के दौरे पर आईं भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बुधवार को बिलासपुर पहुंची. मंगलवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति में मौका देने की बता कही थी. न्यायधानी में इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उनका जवाब था कि जो प्रभावी होगा, उसे मौका मिलेगा. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से हर मुद्दे पर चर्चा हुई है. हमने एनालिसिस किया है, ये पार्टी का आंतरिक मामला है. डी पुरंदेश्वरी ने आने वाले दिनों में एक नए नारे के साथ बघेल सरकार को घेरने और जमीन पर उतरने का दावा किया. उन्होंने मीडिया में ज्यादा बातें बताने से इनकार तो किया लेकिन इशारों में पार्टी के अंदर कमियों की बात कह गईं.
बिलासपुर में डी पुरन्देश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को दो साल का अवसर दिया गया, लेकिन सरकार अपने दावे और वादे पूरे करने में पूरी तरह फेल हो गई है. लिहाजा अब पार्टी बतौर विपक्ष सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि किसान बिलों का विरोध कर प्रदेश सरकार यह बता रही है कि वो किसानों के साथ नहीं बल्कि किसानों के खिलाफ है. छत्तीसगढ़ में जैसी घटनाएं घट रहीं हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में भी अक्षम है और यहां उद्योगों को लाने की भी कोशिश नहीं की जा रही है.

Related Articles

Back to top button