अन्यछत्तीसगढ़

सरकारी बंगले को बना दिया कांग्रेस कार्यालय,,,विधायक पर लगाया जिले में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप,,,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

Advertisement

सरकारी बंगले को बना दिया कांग्रेस कार्यालय ,,,विधायक पर लगाया जिले में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप,,,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने जिला प्रशासन को विधायक के संरक्षण में कार्य करने का आरोप लगाया है, आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी बंगले को कांग्रेस कार्यालय बना दिया गया है, जहां से विधायक लोगों को पार्टी प्रवेश करवा रहे हैं, इसमें प्रशासन विधायक को शह दे रहा है।श्री गागड़ा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जिस प्रकार से आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, और इसमे पूरा प्रशासन उनके साथ कदम मिलाकर चल रहा है जो लोकतंत्र के लिए शोभनीय नहीं है. क्षेत्र में आचार सहिंता लगा हुआ है बावजूद विधायक और प्रशासन सारी नियमों को दरकिनार कर सरकारी सर्किट हाउस को कांग्रेस कार्यालय बना दिया है. इस प्रकार के कृत्य से प्रशासन दे जवाब,श्री गागड़ा ने कहा कि सरकारी बंगले में पार्टी गतिविधियां कैसे हुई इस पर प्रशासन स्पष्ट जवाब दे, साथ ही निष्पक्षता से कार्य करें. एक ओर सरकारी अधिकारी विधायक के एजेंट बनकर कार्य कर रहे हैं वहीं नपं के सीएमओ व तहसीलदार लोगों को पट्टा निरस्त करने की नोटिस थमा रहे हैं, और दूसरी ओर विधायक से मिलने की समझाइश दे रहे हैं, इस प्रकार का षड्यंत्रकारी कृत्य भाजपा स्वीकार नही करेगी.जनहित के मुद्दों पर लड़ेंगे सड़क की लड़ाई,प्रशासन से विश्वसनीयता खत्म होगी, साथ ही निष्पक्ष चुनाव पर भी सवाल उठना लाजमी है.दरअसल शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ने स्थानीय सर्किट हाउस भोपालपट्टनम में कुछ लोगों को पार्टी प्रवेश करवाया था, जिस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आपत्ति दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button