अन्य

सब पर भारी हवलदार ,,, जहां से हुआ सस्पेंड वहीं मिल गई पोस्टिंग

Advertisement

ढाबा संचालक से अवैध उगाही करने पर पूर्व एसपी ने किया था लाइन अटैच

कुछ समय पहले एक हवलदार को ढाबा संचालक से अवैध वसूली के आरोप में हिर्री थाने से सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया था. जिसे कुछ दिन पहले सिरगिट्टी थाने में पोस्टिंग मिल गई और अब वह दोबारा हिर्री थाने में ही अपना ट्रांसफर करा लिया. यह विवादित हवलदार सिर्फ हाइवे के थानों में ही नौकरी करने का आदी हो चुका है, हिर्री से पहले सिरगिट्टी और चकरभाठा में ही उसकी पोस्टिंग होते आई है.

ज्ञात हो कि, कुछ समय पहले हिर्री थाने में पदस्थ हवलदार बलराम विश्वकर्मा पर ढाबा संचालकों को धमकी देकर अवैध उगाही करने चाहते हैं

का आरोप लगा था. जिसकी रिकार्डिंग वायरल होने पर तत्कालीन एसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे निलंबित कर दिया था. हवलदार पर आरोपी है कि, वह नेशनल हाईवे में संचालित ढाबों में जाकर अवैध वसूली करता है. लेकिन, कुछ दिन लाइन में रहने के बाद उसे सिरगिट्टी थाने में पोस्टिंग मिल गई. जहां कुछ दिन गुजारने के बाद उसे वापस हिर्री थाने में भेज दिया गया है. उसकी उंची पहुंच-पकड़ के सामने पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा पहले चकरभाठा थाने में पदस्थ था. इसके चलते उसे नेशनल हाइवे में स्थित थाने में काम करने की आदत लग गई थी. दरअसल नेशनल हाईवे में भारी वाहनों व कोयला लोड वाहनों के साथ ही दूसरे जिलों के कबाड़ी वाहन से भी अवैध वसूली का खेल चलता है. जिस वजह से कई विवादित पुलिस कर्मी हाइवे के थानों को छोड़ना नहीं

Related Articles

Back to top button