Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

सतरेंगा की अथाह जलराशि पर सी-प्लेन उतारने की योजना, विमानन विभाग ने मंगाई तकनीकी जानकारी

Advertisement

सतरेंगा को विश्व स्तरीय पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने में मिलेगी मदद
कोरबा 13 सितंबर 2021/तेजी से विकसित हो रहे और पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना रहे कोरबा के सतरेंगा में अब सी-प्लेन उतारने की शासन-प्रशासन की योजना है। सतरेंगा में पहले ही हैलीकॉप्टर उतारने के लिए उच्च स्तरीय हैलीपैड की सुविधा मौजूद है।

अब राज्य सरकार हसदेव नदी के बांगो बांध के बैक वॉटर बॉडी पर सी-प्लेन उतारने की योजना बना रही है। राज्य सरकार की मंशानुसार विमानन विभाग और जिला प्रशासन ने इसके लिए संभावनाएं तलाशते हुए प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने सतरेंगा में सी-प्लेन उतारने के लिए जरूरी तकनीकी मापदण्डों पर जानकारी जिला प्रशासन से मांगी है। पर्यटन मण्डल भी सतरेंगा में सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्ययोजना बनाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो शासन-प्रशासन का यह प्रयास सतरेंगा को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सी-प्लेन की सुविधा वाला पहला पर्यटन स्थल होने का गौरव जल्द ही दिला देगा।

Related Articles

Back to top button