अन्यछत्तीसगढ़

सडक़ निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा है, गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल

Advertisement

सिंघाली क्षेत्र में सडक़ निर्माण का काम धीमी गति से, गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल

अजय देवांगन ,कोरबा। सिंघाली में इन दिनों सडक़ो की दशा सुधारने का काम चल रहा ह

सभी सडक़ो को मरम्मत किये जाने का निर्देश जारी किया गया है

जिसे लेकर स्थानीय प्रबंधक सडक़ो की मरम्मत के साथ नए सिरे से सडक़ों का निर्माण कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि घटिया स्तर को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जा रहा है

इसी कड़ी में सिंघाली चौक में सडक़ का निर्माण किया जा रहा है । इसके लिए एक ठेकेदार को जिम्मा दिया गया है । ठेकेदार ने काम तो शुरू कर दिया है । पर निर्माण की गति कछुए की चाल से भी धीमी गति से चल रहा है

जिसके कारण सडक़ में आवाजाही करने वाले लोगो को काफी परेशानियां हो रही है

खासकर रात के समय मे छोटी गाडिय़ों में चलने वाले लोगो को जो दुर्घटना का शिकार हो कर जख्मी हो रहे है।बताया जा रहा है कि सडक़ में स्ट्रीट लाइट नही होने के कारण और भी परेशानी हो रही है

अंधेरे के कारण निर्माण कार्य के लिए खोदे गए खड्डे दिखाई नही देता

जिससे मोटरसाइकिल खड्डे में फस जा रहा है कुछ दिनों पहले ही इसी स्थान में मोटरसाइकिल सवार गिरकर जख्मी हो गया था। जिसे कुछ लोगो की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था

यहां ये बताना लाजमीय होगा कि सिंघाली खदान के अधिकारी इसी रास्ते से आना जाना करते है

उसके बाद भी अधिकारियों को लोगो की परेशानी नही दिखाई दे रही है । अब आलम ये है स्थानीय लोगो को सडक़ निर्माण की गति को बढ़ाने के सडक़ की लड़ाई लडऩे की मजबूरी बनती जा रही है।

Related Articles

Back to top button