अन्यछत्तीसगढ़

संजय मनवानी की मनमानी,,, समाज सेवा के नाम पर बेइमानी

Advertisement

संजय मनवानी की मनमानी,,, समाज सेवा के नाम पर बेइमानी

संवाददाता असलम खान

जांजगीर-चांपा:-दिखावे की छूट मुफ्त बोल कर लूट।।। दिखावे की समाज सेवा और नाम कमाने के चक्कर में लोग किस हद तक गिर सकते हैं यह सब लोगों ने देखा है कोरोना काल में।शहर चांपा में एक बड़े समाज सेवी धार्मिक व्यक्ति हैं । संजय मनवानी उन्होंने गरीब असहाय लोगों के लिए एक एंबुलेंस सेवा शुरू की है।

पेट्रोल भरवाओ और कहीं भी ले जाओ, नागरिकों को उनकी ये सज्जनता अच्छी लगी, और लोग तारीफ करने लगे। लेकिन जब पिड़ीतो ने एंबुलेंस के लिए संपर्क करना शुरू किया तो पैसों की डिमांड होने लगी।पिड़ितों ने बताया कि एक मरीज़ को एंबुलेंस से रायपुर ले जाना था ६००० रूपए की मांग हुई। संजय मनवानी के इस कृत्य से मानवता शर्म सार हुई।जब पैसा लेकर ही एंबुलेंस चलाना है तो पीड़ित को झांसा देने की क्या जरूरत है। सीधे वसूली करते जैसे बाकि लोग करते हैं।।

Related Articles

Back to top button